Monday 29 January 2018

बिना खर्च किये ब्लॉगिंग करके कमायें हजारों/लाखों रूपए महिना- साधारण भाषा में समझें पूरी प्रोसेस

आज के समय में हर कोई अपना बिज़नेस करके सफल होना चाहता है. कुछ लोग पारिवारिक मजबूरियों की वजह से दूसरी जगह या घर से दूर जाकर नौकरी नहीं कर सकते. ऐसे में घर बैठे ऑनलाइन वर्क करके आप हजारों रूपए महिना कमा सकते हो. अगर आप किसी ख़ास विषय में अच्छी जानकारी रखते हैं जैसे कला, टेक्नोलॉजी, साइंस या फिर फिर कोई अन्य. आप अपनी जानकारी के बारे में विडियो बनाकर या ब्लॉग लिखकर अच्छे खासे पैसे घर बैठे कमा सकते हैं, और साथ ही अच्छा नाम भी.


ऑनलाइन ब्लॉगिंग करने के लिए आपके पास कंप्यूटर या एक मोबाइल होना ही काफी है. आइये जानते हैं ऑनलाइन ब्लॉगिंग क्या है और आप इससे कैसे कमाई कर सकते हैं?

दरअसल ब्लॉगिंग के लिए आपको वेबसाइट की तरह डोमेन नाम खरीदने की जरुरत नहीं होती ना ही होस्टिंग की जरुरत होती है. ये एक गूगल का ही प्रोग्राम है जिसमें आप बिना किसी खर्च के ब्लॉगर या ब्लॉगपोस्ट.कॉम पर अपनी पोस्ट के लिए स्पेस ले सकते हैं.

इसमें आप अपना ओरिजिनल कंटेंट पोस्ट कीजिये, गूगल की निति का पालन करते हुए पोस्ट लिखिए और गूगल से कमाना शुरू कीजिये हजारों और लाखों रुपये महिना.


1. सबसे पहले अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में google.com पर लॉग इन करें.
2. सर्च बार में BLOGGER टाइप करें और रिजल्ट में दिखाए गए सबसे पहले पेज https://www.blogger.com पर क्लिक करें.
3. अपनी Gmail की id से sign in करें या CREATE YOUR BLOG पर क्लिक करके आगे बढ़ें.
4. जैसे ही आप CREATE YOUR BLOG पर क्लिक करेंगे आपसे अपनी Gmail की id से लॉग इन करने को कहा जायेगा. अपनी id पर क्लिक करें अपने Gmail के पासवर्ड लगाने के बाद next पर क्लिक करें.

5. अगले पेज पर आपसे आपके BLOG के लिए टाइटल पूछा जायेगा. आप कोई भी नाम से टाइटल दे सकते हैं. उसके अगले टैब में आपसे आपके ब्लॉग के लिए एड्रेस के लिए पूछा जायेगा, जिसमें आप अपने ब्लॉग के लिए एक उचित एड्रेस दे सकते हैं. ध्यान रहें की आपको आपके ब्लॉग के नाम के आगे डॉटब्लॉगरडॉटकॉम या डॉटब्लॉगपोस्टडॉटकॉम ही मिलेगा ना की आपके ब्लॉग के नाम के आगे सीधा डॉट कॉम ही मिलेगा.
6. उसके तुरंत निचे के टैब में से अपने ब्लॉग के लिए एक अछि सी थीम का सिलेक्शन करें, जिसे कभी भी आप अपनी इच्छा के अनुसार बदल सकते हैं. सबसे निचे दिए Create Blog बटन पर क्लिक करें. आपका ब्लॉग तैयार हो गया है.
7. अपने आर्टिकल को पोस्ट करने से पहले सबसे उपर दिए गए ‘New post’ पर क्लिक करें. पोस्ट के लिए उचित टाइटल टाइप करें या दूसरी जगह से कॉपी किया टेक्स्ट पेस्ट करें. निचे के दुसरे टेक्स्ट बॉक्स में अपनी पोस्ट लिखें या पेस्ट करें. आवश्यकतानुसार इमेज इन्सर्ट करें.
8. आपका ब्लॉग तैयार है और पोस्ट भी पब्लिश होने को तैयार. बस अब ‘Publish’ पर क्लिक करें. इस लिंक को अपने फ्रेंड्स सर्कल में शेयर करें.

अब बात आती है कमाई की:
आपको अपनी पोस्ट से कमाई के लिए आपके ब्लॉग पर कम से कम 20 पोस्ट होनी चाहिए. इसके लिए आपको सबसे पहले AdSense के अकाउंट के लिए sign up करना होगा या अगर आपने Youtube के लिए पहले से ही अकाउंट बना रखा है तो आप AdSense के Ad Code से अपने ब्लॉग पर Ad लगा सकते हैं. (इसके लिए Youtube पर पूरी जानकारी उपलब्ध है या आप हमारी अगली पोस्ट का इंतज़ार कर सकते है) लोग आपके ब्लॉग पर आयेंगे, आपकी पोस्ट के साथ Ad भी देखेंगे और आपको कमाई होगी.
आपके लिए विशेष:- 

बिकने वाली है फ्लिप्कार्ट, जल्द हो सकती है डील- अमेज़न या वॉलमार्ट इंक से