Friday 16 February 2018

ऑनलाइन कमाई करने का जबरदस्त आईडिया, affiliate marketing से कमायें घर बैठे हजारों

नमस्कार दोस्तों,
ऑनलाइन कमाई की बात हो ओर एफिलिएट मार्केटिंग की बात ना हो, ऐसा हो ही नहीं सकता. आज के समय में एफिलिएट मार्केटिंग एक बड़ा बिज़नस बनकर उभरा है. हज़ारों लोग एफिलिएट मार्केटिंग से लाखों रूपए प्रति महिना कमा रहे है. आज हम इसी एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में बेसिक बात करेंगे.


affiliate marketing आजकल खूब पोपुलर हो रही है. आप online product बेचने वाली किसी भी कंपनी के affiliate programme को ज्वाइन कर सकते हैं. इसके लिए कंपनी आपको, आपके लिंक से की गई कोई भी खरीददारी का एक निश्चित कमीशन देती है. आप एक या एक से अधिक चाहे कितनी भी कंपनियों में affiliate marketing करके कमाई कर सकते हैं. आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी कंपनी के affiliate programme को ज्वाइन कर सकते हैं जैसे कि amazon, flipkart और ebay इत्यादि.

इसके लिए सबसे पहले आपको Google.com पर जाकर सर्च करना होगा affiliate marketing. सर्च रिजल्ट में दिखाए गए किसी एक लिंक पर आपको क्लिक करके वहां रजिस्टर करना होगा. उदाहरण के लिए आपने फ्लिपकार्ट पर क्लिक किया और वहां आपको अपने नाम और email के साथ रजिस्टर करना होगा और मांगी गयी सभी जानकारी भरने के बाद आपका अकाउंट अप्रूवल के लिए रिव्यु किया जायेगा. एक बार अप्रूवल मिलने के बाद आप affiliate marketing का उपयोग कर सकते हैं.

Affiliate tools का उपयोग करके आप किसी भी प्रोडक्ट के लिए लिंक जनरेट कर सकते हैं. फिर उस लिंक को आप अपने सोशल मीडिया जैसे facebook और whatsapp के जरिये अपने फ्रेंड्स को शेयर कर सकते हैं. आपके लिंक पर कोई क्लिक करके उस साईट से कुछ भी खरीददारी करता है तो आपको उसमें से कमीशन मिलेगा. यही नहीं अगर आपके लिंक पर कोई क्लिक करने के बाद उस समय कुछ भी खरीददारी नहीं करता है और कुछ समय बाद में वहां से कुछ खरीददारी करता है तो भी आपको आपके हिस्से का कमीशन मिलेगा बशर्ते उसने आपके लिंक पर करने के बाद किसी और के लिंक पर क्लिक ना किया हो. अगर ऐसा होता है तो फिर कमीशन आपको नहीं उसको मिलेगा जिसके लिंक पर आखिरी बार क्लिक किया गया हो.