Sunday 17 November 2019

Ayushman Bharat Yojana में आवेदन कैसे करें, ये है तरीका


प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना या आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) जो भारत सरकार की एक स्वास्थ्य योजना है, जिसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों खासकर बीपीएल धारक को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है. इस योजना में रजिस्टर्ड हर परिवार को सरकार की तरफ से आवश्यकता पड़ने पर पाँच लाख तक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करवाया जा रहा है.
अभी वर्तमान में करीब दस करोड़ बीपीएल सहित करीब 50 करोड़ लोग इस योजना का लाभ उठाने की ओर अग्रसर है. सरकार की योजना है की आने वाले सामी में देश की बाकी बची हुई आबादी को भी इस योजना के डायरे में लाये जाए.

कब हुई इसकी शुरुआत

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत 14 अप्रैल 2018 को छतीसगढ़ से की गई थी. फिर इसे पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जन्मतिथि 25 सितंबर 2018 से प्रधानमंत्री मोदी द्वारा ही इस योजना को पूरे देश में लागू कर दिया गया है.
इस योजना में दो प्रमुख तत्व शामिल हैं जिसमें एक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, जो अब आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) में तब्दील हो चुकी है, के तहत सरकार 10 करोड़ गरीब और कमजोर परिवारों के लगभग 50 करोड़ लाभार्थियों को कवर कर रही है. यह हर परिवार के लिये, प्रति वर्ष 5 लाख रुपये के मुल्य के लिए माध्यमिक और तृतीयक स्तर पर अस्पताल में देखभाल के लिये कवरेज प्रदान करती है. इस योजना का लाभ देश के किसी भी अस्पताल में लिया जा सकता है.
अधिक जानकारी के लिए आप यहाँ पढ़ सकते हैं, हमने सारी जानकारी यहाँ एक ही पोस्ट में दी हुई है

Saturday 16 November 2019

Earn money online: बिना कोई खर्च किए इंटरनेट से कमाएं लाखों रुपये महिना, ये हैं टॉप 5 ऑनलाइन बिज़नस

अगर आप भी किसी नौकरी की तलाश में हो या फिर नौकरी या बिजनेस के बाद हर रोज कुछ खाली समय बच जाता है. आप कोई पार्ट टाइम बिज़नस करना चाहते हैं जिससे बिना कोई इनवेस्टमेंट के कुछ कमाना चाहते हैं तो आप इंटरनेट के जरिये भी कुछ एक्सट्रा इनकम (Earn money online) कर सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इंटरनेट कनैक्शन के साथ बस चाहिए होगा तो सिर्फ एक लैपटाप.Earn money online

Facebook का बड़ा फैसला, अब आपकी पोस्ट के लाइक नज़र नहीं आएंगे किसी को, जानिए क्या है कारण

इस लैपटाप के जरिये ही आप घर में ही बैठकर इंटरनेट के जरिये अच्छी ख़ासी इन्कम ले सकते हैं. ऑनलाइन कुछ ऐसे काम हैं जो आपको हर घंटे में 1000 रुपये तक की इनकम करा सकते हैं. आगे पढ़िए ऐसे ही कुछ काम जो इंटरनेट के जरिये आपकी कमाई कर सकते हैं.

How to Earn money online

  1. वर्चुअल कॉल सेंटर एजेंट
आप घर बैठे कॉल सेंटर एजेंट के रूप में काम कर सकते हैं. LiveOps.com आपको यह सुविधा मुहैया कराता है. इस साइट पर जाकर आप कंपनी के एजेंट बन सकते हैं. होम पेज खुलने के बाद एजेंट बनने के लिए अप्लाई करें. इसमें आपको काम करने के लिए एक फोन, कंप्यूटर और इंटरनेट की जरूरत है. साथ ही आपकी अंग्रेजी भाषा पर अच्छी पकड़ भी जरूरी है. ताकि आप उपभोक्ताओं को सीधे कॉल कर उत्पाद बेच सकें. लेकिन अगर आपकी अंग्रेजी अच्छी नहीं है, तो भी आपको निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप फिर भी इससे जुड़ सकते हैं. क्योंकि कॉल लगते ही कंपनी आपको बताएगी कि आपको क्या बोलना है. यानी कॉल शुरू होते ही स्क्रीन पर लिख कर आने लगेगा, जो आपको बोलना है. इस वेबसाइट के जरिये आप एक घंटे में 7 से 15 डॉलर तक की कमाई कर सकते हैं.

IRCTC का बड़ा फैसला, अगर ट्रेन लेट हुई तो प्रत्येक यात्री को मिलेगा 250 रुपये मुआवजा

  1. स्वागबक्स डॉटकॉम
स्वागबक्स डॉटकॉम भी ऑनलाइन कमाई करने के लिए बहुत ही अच्छी वेबसाइट है, इस पर फ्री में रजिस्टर कर आप कमाई कर सकते हैं. फेसबुक के जरिये भी इससे जुड़ा जा सकता है. हालांकि, इसमें आपको पैसा तो कम मिलेगा, लेकिन आपके जीवन में इस्तेमाल होने वाली चीजें जैसे मोबाइल, हार्ड डिस्क, मग, टीशर्ट, आदि ज्यादा मिलते हैं. गिफ्ट इस साइट पर बस आपको कुछ समय बिताना है और शॉपिंग से लेकर सर्चिंग, प्ले, सवाल-जवाब और प्रोडक्ट की जानकारी हासिल करनी है. इसकी एवज में वेबसाइट आपको कुछ प्वाइंट्स देगी. इन प्वाइंट्स को आप शॉपिंग में इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर कैश में भी बदल सकते हैं.
  1. ऑनलाइन वर्क
वैसे तो ऑनलाइन काम करके कमाई करने का आइडिया काफी पॉपुलर और पुराना है लेकिन आजकल ऑनलाइन वर्क को लेकर जालसाजों की संख्या बढ़ती जा रही है. ये जालसाज पैसे देने का वादा कर ऑनलाइन काम तो करा लेते हैं, लेकिन पैसे नहीं देते हैं. ऐसे जालसाजों से सावधान रहने की नसीहत देते हुए हम आपको ऑनलाइन वर्क करके कमाई करने का तरीका बता रहे हैं. www.odesk.com और www.elance.com जैसी साइट ऑनलाइन कमाई के मामले में दुनिया भर में फेमस साइटों में भी शामिल है. इन दोनों साइटों में सबसे पहले आपको टेस्ट देकर खुद को साइट के लिए यूजफुल साबित करना होता है. एक बार रजिस्टर होने के बाद आप साइट अलग-अलग काम के लिए मेंबर्स को कॉन्ट्रैक्ट और फ्रीलांसर के रूप में हायर करती है. काम पूरा होने पर प्रति घंटा या अन्य तरीकों से पैसा देती है. इसमें काम करने के बाद आपकी कमाई आपको paypal के जरिये आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है.

कभी नहीं होगा आपका कंप्यूटर हैंग, अगर कर लेंगे सेटिंग में ये मामूली बदलाव

  1. पेड रिव्यू
सॉफ्टवेयर या अन्य उत्पादों के लिए रिव्यू लिखना. अगर लेखन में आपकी क्षमता जबरदस्त है तो इसके जरिए आप कमाई कर सकते हैं. इसके अलावा इंफोलिंक भी एक माध्यम है. इसके लिए कईं वेबसाइट पेड रिव्यू जैसेकाम आपको देती हैं. इनमें विंडेल रिसर्च (Vindale Research) और एक्सपोटीवी डॉट कॉम प्रमुख वेबसाइट्स हैं जो इसके लिए अच्छा पैसा देती हैं.
  1. ब्लॉगिंग के जरिए
आपको जानकर हैरानी होगी कि हजारों लोग आज ब्लॉगिंग के जरिए घर बैठे पैसा कमा रहे हैं. आपको सबसे पहले तो अपना ब्लॉग बनाना है. आप अपनी खुद कि डोमैन अथॉरिटी लेकर अपनी वैबसाइट भी बना सकते है या फिर Google की आधिकारिक साइट blogpost पर भी रजिस्टर करके यह काम कर सकते हैं. आप जिस भी विषय पर अपना ब्लॉग लिखे वो सबसे अलग होना चाहिए. ब्लॉगिंग के जरिए आप अपने विचार लोगों तक आसानी से पहुंचा सकता हैं. आप किसी और ब्लोगर के लिए भी कंटेट लिख सकते हैं. ब्लॉगिंग के जरिए आप घर बैठे हफ्ते के 5000 रुपये या उससे अधिक तक कम सकते हैं. ब्लॉगिंग के जरिए आप किसी प्रोडक्ट को भी बेच सकते हैं या किसी प्रॉडक्ट का review भी कर सकते हैं. जिसके लिए आपको अच्छा खासा पैसा मिलेगा.